सीतामढ़ी में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां मूलभूत सुविधा आज भी नदारद है. यात्रियों के लिए न तो पीने का पानी मिलता है और न ही सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे पुलिस की तैनाती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं डुमरा रेलवे स्टेशन की, जो सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर रेल खंड के बीच स्थित है. यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मूलभूत सुविधाओं का नदारद
डुमरा रेलवे स्टेशन मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर एकदम वीरान जगह पर बना हुआ है. 21 दिसंबर, 2023 दिन गुरुवार को जब मीडिया की टीम स्टेशन पहुंची, तो यहां की बदहाली देखने को मिली. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं. पानी पीने के लिए स्टेशन पर बना शेड ध्वस्त पड़ा हुआ है. नल में से पानी ही नहीं आता है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां न तो आरपीएफ तैनात किए गए हैं और न ही कोई दूसरी सुरक्षा व्यवस्था है, जिसके कारण यात्री हमेशा असुरक्षित महसूस करते है. ऐसे में रात के समय यात्रा करने वाले लोगों के मन में हमेशा एक डर बना रहता है
यात्री डरे सहमे यात्रा करने को मजबूर
मीडिया ने जब स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से बातचीत की. इस बातचीत में पता चला कि देर रात पहुंचने वाली ट्रेन से उतरने वाले या यात्रा करने वाले यात्री डरे सहमे स्टेशन पर बैठे रहते हैं. स्टेशन या उसके आसपास किस तरह की कोई दुकान भी नहीं है, जिससे ट्रेन के लेट होने पर इंतजार करने वाले यात्रियों को काफी असुविधा होती है. वहीं, जब इन समस्याओं पर स्टेशन मास्टर से बात करने की कोशिश की गई, तो वरीय अधिकारी का हवाले देते हुए वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज करने लगे.