आज दिनांक 22/12/2023 को रामानुजन जयन्ती के शुभ अवसर पर भागेश्वरी वैद्यनाथ सरस्वती विद्या मन्दिर , लक्ष्मीनगर , सीतामढ़ी के हर्षोन्मादित वातावरण में भैया – बहनों के द्वारा ‘गणित मेला’ का आयोजन किया गया। आगन्तुक अतिथिगण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चन्द्रमोहन प्रसाद यादव जी ने अतिथिगण का परिचय करवाते हुए कहा कि इस इस प्रकार के मेले से भैया – बहनों में व्यावसायिक कौशल का विकास होगा।
विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले भैया – बहनों को मेले में पधारे अतिथिगण के द्वारा पुरस्कृत किया गया और उनके अभिभावकगण को भी सम्मानित किया गया। भैया – बहनों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी के निर्णायक के दायित्व का निर्वहण चिन्मया इंटरनेशनल स्कूल की ए० डी० डाइरेक्टर श्रीमती नम्रता ठाकुर जी ने किया।
इस अवसर पर लोक शिक्षा समिति , बिहार के प्रदेश सचिव श्री मुकेश नन्दन जी ने रामानुजन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वैदिक गणित के महत्त्व का प्रतिपादन किया। विद्यालय के सचिव श्री राम नारायण राय जी ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले भैया – बहन अन्य भैया – बहनों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेंगे।
मेले में भैया – बहनों द्वारा गणित से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के चित्र व मॉडल का प्रदर्शन किया गया , विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। मेले में आए अतिथिगण ,अभिभावकण व भैया – बहनों ने स्टॉल में उपलब्ध व्यंजनो को खरीदकर उनका स्वाद लिया और उनकी प्रशंसा भी की। मेले में अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया जिसमें भैया – बहनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रकार विद्यालय में दिनभर उत्साह व रौनक का वातावरण बना रहा।अपराह्न 04:00 बजे मेले का समापन हुआ।