हर कोई अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद यही सोचता है कि उन्हें किसी अच्छी जगह नौकरी मिल जाए. इसके लिए लोग अलग – अलग जगह जाकर इंटरव्यू देते हैं. नौकरी मिलना अक्सर आसान नहीं होता है, किसी भी नई जगह जब हम नौकरी कि शुरुआत करते हैं, तो हमे ज्यादा सैलरी नहीं मिलती है. पर हर कोई उम्मीद रखता हैं कि उन्हें कमसे कम इतने पैसे मिल जाए जिससे उन्हें अपने पढ़े-लिखे होने का गर्व हो. पर जब ऐसा नहीं हो पाता है तो वह अपने आप से हताश हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसी नौकरी का विज्ञापन वायरल हुआ जिसे आप देखकर हैरान हो जाएंगे. एक मोमो के दुकान में काम करने के लिए इतने पैसे दिए जा रहे हैं जो एक सामान्य नौकरी के बराबर है. इस मोमो के दुकान में हेल्पर की नौकरी के लिए इतनी ज्यादा सैलरी ऑफर की जा रही है.
मोमो शॉप हेल्पर को 25,000 रूपये की सैलरी
वायरल हो रहे इस पोस्ट में आप को देखने को मिलेगा कि एक लोकल मोमो शॉप (मोमो शॉप जॉब्स) में हेल्पर की जरूरत है. आपके मन में यह बात जरूर आ रही होगी कि इसमें क्या खास बात है. दरअसल विज्ञापन में इस नौकरी के लिए जो सैलरी दी जा रही है वह आपको चौंका देगी. आप सोचने लगेंगे कि क्या यह सच में मुमकिन है. यह मोमो शॉप हेल्पर को 25,000 रूपये की सैलरी ऑफर कर रहा है. लेकिन, इसमें यह नहीं स्पष्ट किया गया है कि आखिर यह एक महीने का वेतन है या एक साल का.
इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट करते हुए कहा कि, यह मोमो शॉप भारत के औसत कॉलेज से बेहतर पैकेज दे रहा है. बहुत सारे लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा – हमे भी वहां बुला लो. एक दूसरे यूजर ने कहा कि, इतने पैसे तो इंजीनियरिंग के शुरूआती पैकेज में लोगो को मिलता है.