सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC/ST आरक्षण में क्रीमी लेयर और सब-क्लासिफिकेशन के फैसले खिलाफ 21 अगस्त को भारत बंद (Bharat Bandh) बुलाया गया है. भारत बंद का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखा जा रहा है. पटना में ‘भारत बंद’ के समर्थक सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करते नज़र आए. पटना पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. लेकिन इस दौरान एक पुलिस वाले से ‘गलती से बहुत
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. X यूजर्स गंगाजल मूवी के एक डॉयलॉग, ‘भारी मिस्टेक हो गया…एकदम ब्लंडर हो गया सर’, के साथ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ सरोज राजा की रिपोर्ट के मुताबिक पटना में कई प्रदर्शनकारी डीजे और ठेले के साथ डाक बंगला चौराहे पर पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों की इस भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसी दौरान SDM ठेले पर जनरेटर बंद कराने का निर्देश दे रहे थे. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने उन्हें भी प्रदर्शनकारी समझकर उन पर लाठी चला दी.
जाहिर है, पुलिस वाले से ऐसा गलती से हुआ. लाठी पड़ते ही SDM हैरान रह गए, उन्होंने पुलिस वाले को देख ‘ये क्या?’ जैसा इशारा किया. बाकी पुलिस वालों ने तुरंत SDM को लाठी मारने वाले पुलिसकर्मी को किनारे किया. उस पुलिसवाले को भी अपनी गलती का एहसास हो गया और वो SDM से माफी मांगने लगा.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला दिया है कि राज्य सरकारें अनुसूचित जातियों और जनजातियों में उपवर्गीकरण कर सकती हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने पिछड़े वर्ग की तरह SC/ST वर्ग में भी क्रीमी लेयर बनाने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया गया. इसका असर कई राज्यों में दिख रहा है. बिहार के कुछ शहरों में जमकर हंगामा हुआ.