बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की पटना में हुई बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे नाराज हो गए। चौबे को मंच पर जगह नहीं मिली, तो वे कार्यक्रम से लौट गए। पटना के ज्ञान भवन में बुधवार को यह बैठक आयोजित की गई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं को टिप्स दिए। इस दौरान बिहार में बीजेपी के सांसद, विधायक, एमएलसी, प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी समेत लगभग 1200 नेता मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार मोदी कैबिनेट में मंत्री रह चुके अश्विनी चौबे भी इस बैठक में शामिल होने सुबह ज्ञान भवन पहुंचे। मंच पर पहुंच कर वह कतार में लगी कुर्सियों पर अपना नाम खोजने लगे। वह स्टेज पर एक छोर से दूसरे छोर तक गए, मगर उन्हें अपना नाम किसी भी कुर्सी पर नहीं मिला। इसके बाद वह मंच से उतरकर कार्यक्रम स्थल से बाहर चले गए।
इसी दौरान जब पत्रकारों ने चौबे से पूछा कि वह यहां से क्यों जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि पटना में सनातन महाकुंभ को लेकर उनका कार्यक्रम है। वह वहां जा रहे हैं। हालांकि, चौबे ने किसी भी तरह की नाराजगी की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद वे ज्ञान भवन से निकल गए।
बक्सर से सासंद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे का पिछले साल लोकसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया था। इसके बाद से कई बार उनकी पार्टी के सीनियर नेताओं से नाराजगी की खबरें आती रही हैं।
