पटना जंक्शन रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर 10 से चोरी हुए बच्चे को सीतामढ़ी के खैरवा गांव से बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियाें दीनानाथ शाह और टिंकू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। दीनानाथ ने टिंकू से बच्चे को 2 लाख 70 हजार रुपए में बेच दिया था।
मां मोबाइल मांगने लगी तो बच्चा लेकर भागा
दरअसल, सीतामढ़ी के मालीपुर गांव की रहने वाली राधा देवी 30 जून को पति से झगड़ा कर पटना जंक्शन आ गई थी। प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर वह ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक शख्स दीनानाथ शाह महिला के पास पहुंचा। बच्चे को लाड-प्यार करने लगा। बच्चे को इस दौरान खिलाया-पिलाया भी। बच्चा जब घुल-मिल गया तो दीनानाथ उसके साथ खेलने भी लगा।
इसी बीच महिला अपने पति से बात करने के लिए प्लेटफॉर्म के दूसरे लोगों से मोबाइल मांगने लगी। इसी दौरान वह दीनानाथ शाह बच्चा लेकर प्लेटफॉर्म से फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा जब नहीं मिला तो राधा देवी ने रेल थाना पटना में केस दर्ज कराया।
जेल जा चुका है दीनानाथ साह
वहीं दीनानाथ साह अपना क्लिनिक चलाता है। पहले उसने यूट्यूब से वीडियो देखकर एक बच्चे का ऑपरेशन कर दिया था। बाद में स्थिति बिगड़ने पर उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था, जहां बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले में वो जेल भी जा चुका है।
दीनानाथ ने पटना जंक्शन से बच्चा चोरी करने के बाद वो टिंकू से बेच दिया। टिंकू को शादी के 20 साल बाद भी बच्चे नहीं हो रहा था। इसलिए वो दीनानाथ से बच्चा देखने को कहा था। इससे पहले भी वो एक बच्ची को खरीदा था।
टेक्निकल और ह्यूमन इंटलीजेंस से हुआ खुलासा
रेल SP अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी दीनानाथ शाह ने बच्चे को पटना जंक्शन से चोरी करने के बाद खैरवा गांव टिंकू कुमार से 2 लाख 70 हजार रुपए में बेच दिया था। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पुनौरा थाना अंतर्गत खैरवा गांव के रहने वाले हैं।
SP ने बताया कि इसके लिए रेल DSP निशित प्रिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई गई थी। इसमें रेल थानेदार राजेश सिन्हा समेत 9 लोग शामिल थे। टेक्निकल और ह्यूमन इंटलीजेंस के साथ-साथ CCTV के जरिए बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है और इनके माता-पिता को सौंप दिया गया है।
