बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में कल शुक्रवार को होने वाले माता सीता मंदिर के शिलान्यास पूजन को लेकर तैयारियां बड़ी जोर शोर से की जा रही हैं. यह शिलान्यास पूजन कार्यक्रम बड़ा भव्य होगा. इस कार्यक्रम में मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संतों के साथ विराजमान रहेंगे. इसी से इस कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
माता सीता के इस मंदिर परिसर के समग्र विकास के लिए 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जहां मंदिर परिसर का निर्माण होना है. इसकी कुल लागत 165 करोड़ 57 लाख रुपये आंकी गई है. इसी भूमि पर 151 फीट ऊंचा भव्य मंदिर तैयार किया जाएगा. मंदिर और उसके परिसर के समग्र विकास हेतु राज्य सरकार की ओर से कुल 882 करोड़ 87 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
मंदिर का निर्माण 11 महीने में होना है
भूमि पर भव्य मंदिर परिसर मात्र 42 सप्ताह यानी सिर्फ 11 महीने में बनना है. इसकी मॉनीटरिंग बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम करेगा. मंदिर निर्माण का काम शिलान्यास के बाद रफ्तार से शुरू कर दिया जाएगा. इसका शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. मंदिर परिसर में अन्य कई तरह की पर्यटकीय सुविधाओं को भी ध्यान में रखते हुए निर्माण किए जाएंगे.
मिलेंगी ये 20 सुविधाएं
मंदिर परकोटा का निर्माण किया जाएगा. तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र, ऑडिटोरियम, यात्री अतिथि गृह, माता जानकी कुंड घाट, भंडारा स्थल, मंदिर प्रवेश द्वार, जन सुविधाएं, यज्ञ मंडप एवं अनुष्ठान मंडप, पर्यटक सुविधा केंद्र और टेंसाइल छतरी का निर्माण किया जाएगा. ई-कार्ट स्टेशन, प्रसाद भोग एवं रसोई घर, म्यूजियम, भजन संध्या स्थल, मिथिला हाट, वेद पाठशाला एवं पुस्तकालय, कैफेटेरिया एवं फूड कोर्ट, यात्री डॉरमेट्री भवन और मंदिर रोड पाथवे एवं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि पुनौराधाम हिंदूओं के लिए बहुत पवित्र तीर्थ स्थल है.
