सीतामढ़ी प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सीतामढ़ी में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के माननीय सांसद श्री देवेश चंद्र ठाकुर ने 30 यक्ष्मा (टीबी) मरीजों को गोद लेकर उनके लिए न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली।
इस अवसर पर जिले के कई स्वास्थ्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें सीविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. जेड. जावेद, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीएस नोएडा खातून, प्रयोगशाला तकनीशियन मोहम्मद शमीम आजाद और कामेश्वर कुमार रवि प्रमुख रूप से शामिल थे।
वर्ष में 6 बार करेंगे सहयोग
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कार्यक्रम में घोषणा की कि वे स्वयं प्रत्येक वर्ष छह बार 30-30 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील की कि वे “निश्चय मित्र” बनकर टीबी मरीजों की मदद करें।
सिविल सर्जन ने भी अपनाए मरीज
जिले के सिविल सर्जन, डॉ. अखिलेश कुमार ने भी अपने व्यक्तिगत स्तर पर 10 टीबी मरीजों को गोद लेकर नियमित रूप से न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराने की जानकारी दी। वहीं, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. जेड. जावेद ने बताया कि सांसद महोदय ने पिछले माह भी 30 मरीजों को गोद लिया था और भविष्य में भी छह बार इस तरह का सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया है।
जिले में 4950 मरीजों का चल रहा उपचार
लेखापाल रंजन शरण ने बताया कि वर्तमान में जिले में करीब 4950 यक्ष्मा मरीज इलाजरत हैं, जिनमें से लगभग 1250 मरीजों को ही निश्चय मित्रों की सहायता से पौष्टिक आहार मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य अभी काफी दूर है और इसके लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं समाज के सक्षम व्यक्ति आगे आकर सहयोग करें।
जनता से की गई अपील
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ का उद्घोष किया और समाज के हर वर्ग से आग्रह किया कि वे इस मुहिम में जिम्मेदारी निभाते हुए टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाएं।
