सीतामढ़ी मुख्यालय डुमरा स्थित परेड मैदान में आयोजित दो दिवसीय 54वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ गुरुवार को भव्यता और उत्साह के साथ हुआ। राज्य के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, विधायक गायत्री देवी, प्रो. नागेन्द्र राउत, विधान परिषद सदस्य रेखा कुमारी, डीएम रिची पांडेय, एसपी अमित रंजन, डीडीसी संदीप कुमार व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिलेवासियों, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने आपसी सद्भाव, सहयोग और समावेशी विकास के संकल्प के साथ समारोह में भाग लिया।
उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि सीतामढ़ी, मां जानकी की जन्मस्थली होने की वजह से धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण जिला है। उन्होंने घोषणा की कि पर्यटन विभाग का ड्रीम प्रोजेक्ट मां जानकी मंदिर अयोध्या के तर्ज पर भव्य रूप से निर्मित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और अब फाइनेंशियल बिड खुलने के बाद शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ होगा। मंत्री ने कहा कि कार्य शुरू होने के बाद 42 माह के भीतर मंदिर का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह मंदिर न केवल सीतामढ़ी की पहचान को विश्व पटल पर मजबूत करेगा, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी अभूतपूर्व वृद्धि करेगा। विधान पार्षद रेखा कुमारी ने कहा कि सीतामढ़ी की सांस्कृतिक धरोहर, आध्यात्मिक परंपरा और इतिहास इसे राज्य का गौरव बनाते हैं। मां जानकी के आदर्श चरित्र और प्रेरणा ने सदियों से समाज को मजबूत करने का कार्य किया है। स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार सुबह जिलेभर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम डुमरा स्थित सीतामढ़ी उच्च विद्यालय परिसर से शुरू हुआ, जहां से डीएम रिची पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। प्रभात फेरी कुमार चौक, मर्यादा पथ होते हुए परेड मैदान पहुँची, जहाँ बच्चों को जिले के इतिहास, सांस्कृतिक धरोहर और स्थापना दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में डीईओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, शिक्षक, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल रहीं।
समारोह को संबोधित करते हुए डीएम रिची पांडेय ने कहा कि सीतामढ़ी जिला समावेशी और सतत विकास की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज हुई हैं। डीएम ने बताया कि पिछले एक वर्ष में जिले ने आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सड़क, बिजली और स्वच्छता सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेज़ प्रगति की है। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी अब राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर उभर रहा है, जिससे आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, ताकि आम नागरिकों की समस्याओं का बेहतर और समयबद्ध समाधान हो सके।
समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। विधायक, विधान पार्षद, डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण, आईसीडीएस, जीविका, ग्रामीण विकास, मद्य निषेध, परिवहन, डीआरसीसी तथा निर्वाचन की योजनाओं, उपलब्धियों एवं कार्यों को प्रदर्शित किया गया।

