राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बुधवार को बड़ी सूचना दी और अपने विरोधियों पर हमला बोला है. तेज प्रताप यादव ने बुधवार को सोशल साइट एक्स पर लिखा कि पांच जयचंदों में से एक आज बिहार छोड़कर भागने वाला है. आज शाम उसने अपने पूरे परिवार के साथ पटना जंक्शन से भागने की पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय आ गया है, ऐसे में अगर कोई मैदान छोड़कर भाग जाए, तो इसका क्या मतलब है? जनता और हमारे मीडिया भाई-बहन तय करें.
तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता. धीरे-धीरे ही सही, बाकी बचे जयचंदों के चेहरे और चरित्र भी जल्द ही सबके सामने आ जाएंगे, क्योंकि भगवान के घर देर हो सकती है, पर अंधेर नहीं.उन्होंने कहा कि मैं सभी मीडिया मित्रों और साथियों से आग्रह करता हूं कि वे अलर्ट रहें, क्योंकि ये जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी भागने की कोशिश कर सकते हैं.
तेज प्रताप यादव ने आकाश यादव पर लगाया था बड़ा आरोप
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि आकाश यादव और कुछ गद्दारों द्वारा हमारी तस्वीर वायरल करने की साज़िश हमारे राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश है, लेकिन इन गद्दारों को अभी तक पता नहीं है कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है. तुम जैसे तुच्छ लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा, बल्कि हम और भी ज्यादा मजबूती से आगे बढ़ेंगे.
उन्होंने कहा कि देशद्रोही चाहे कितनी भी बड़ी साजिश रच लें, वे हमें कभी नहीं हरा पाएंगे. हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सामाजिक मंच, टीम तेजप्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जनसंवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे. अब जो भी हमें चुनौती देना चाहता है, वह मैदान में आकर हमारा सामना करे.
तेजस्वी यादव को जयचंदों से सतर्क करने की अपील
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को लेकर राहुल गांधी और उनके भाई तेजस्वी यादव की आलोचना की थी. उन्होंने तेजस्वी यादव को सावधान करते कहा कि था कि वह जयचंदों से सावधान रहें, अन्यथा उन्हें बुरे परिणाम का सामना करना पड़ सकता है.
एक महिला के साथ उनकी तस्वीर सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था और उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया था. उसके बाद तेज प्रताप यादव ने महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और लगातार आरोप लगा रहे हैं कि कुछ जयचंद उन्हें बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं.
