चीन के दक्षिणी इलाके में एक बड़े विमान हादसे की खबरें सामने आ रही हैं. चीन ईस्टर्न एयरलाइंस का एक विमान सोमवार, 21 मार्च को क्रैश कर गया. विमान में 133 लोग सवार थे.
चीन की सरकारी मीडिया CCTV के मुताबिक, बोइंग-737 विमान तेंगजियान के पहाड़ी इलाके में क्रैश हुआ है. फिलहाल, हादसे की वजह सामने नहीं आई है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक यह जानकारी नहीं आई कि इस हादसे में कितने लोग शिकार हुए हैं. हालांकि हादसे की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनके मुताबिक लगाए जा रहे अनुमान चिंताजनक हैं. जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाइट कनमिंग से गुआंगझू की ओर जा रही थी.
कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हम, फिलहाल, इन तस्वीरों और वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करते हैं. देखिए ये वीडियो :
https://twitter.com/TheInsiderPaper/status/1505824981950816259?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1505824981950816259%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.samastipurtown.com%2Finternational%2F2022%2F03%2Fchina-me-bada-haadsa%2F
न्यूज एजेंसी Xinhua के मुताबिक, घटनास्थल पर बचाव दल को भेजा रहा है. जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था. जून 2015 में चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने इसे लिया था. इस एयरक्राफ्ट MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं.
ये चीन की तीन सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में एक हैं. पिछले एक दशक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से चीन की एयरलाइन इंडस्ट्री का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के अनुसार, चीन में इस तरह का विमान हादसा 2010 में हुआ था. उस वक्त Embraer E-190 एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से उसमें सवार 96 में से 44 लोगों की मौत हुई थी. यह हादसा लो विजिबिलिटी के कारण हुआ था.