सीतामढ़ी। रक्सौल – दरभंगा रेलखंड के सीतामढ़ी जंक्शन स्थित लखनदेई नदी पुल समीप बुधवार की सुबह अमृत भारत एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका एक पैर कट गया। सीर में भी गंभीर चोट आयी है। गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों अमरनाथ यादव ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के खोकसी बराही निवासी शंकर प्रसाद यादव के पुत्र अमरेश कुमार के रूप में की गयी। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन रक्सौल की ओर से आ रही थी।
ट्रेन कटते देखकर लोगों दौड़े। पास में जंक्शन होने की वजह से ट्रेन की स्पीड कम थी। जिस वजह से चालक ने समय रहते गाड़ी रोक दिया। हादसे के बाद आसपास लोग की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने स्थानीय के सहयोग से उसे ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले गया। खबर मिलते ही परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचे। वही पीड़ित युवक की पत्नी का रो-रोकर बूरा हाल हो गया। पीड़ित युवक के भाई ने बताया की दो दिन पूर्व अपने ससुराल बसवरिया आया था। वह इलाज कराने के लिए आए थे। घटनास्थल से पुलिस ने युवक का बैग बरामद किया। जिसमें कागजात व इलाज कराने का पूर्जा, रुपया व कुछ अन्य सामान था। जिससे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जीआरपी थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि जख्मी के परिजनों ने बेहतर ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां ईलाज जारी है।
