बैरगनिया (सीतामढ़ी) विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि बैरगनिया थाना क्षेत्र के चकवा वार्ड- 6 लोहाड़ी टोला निवासी शेख नेसार के पुत्र मो वसीम एवं नगर परिषद क्षेत्र के डूबरवाना वार्ड नंबर 23 निवासी स्वर्गीय लगन पटेल के पुत्र अशोक पटेल ने एक साजिश रच कर थाना क्षेत्र के नंदवारा वार्ड-4 निवासी अनिल कुमार एवं रामाशंकर प्रसाद को अपने जाल में फंसाते हुए कहा की तुम दोनों भाइयों को कुवैत में 50 हजार रुपए के महीने पर काम मिल जाएगा।
इसके लिए तुम दोनों को दो-दो लाख रुपए देने पड़ेंगे। तब नौकरी की लालच में आकर अनिल ने 30 जुलाई 2022 को अपने दोनों भाइयों का पासपोर्ट एवं दो लाख रुपए नगद मो वसीम को दे दिया तब उसने कहा कि दो लाख रुपए और जल्द भुगतान कर दो, ताकि तुम दोनों को जल्द से जल्द कुवैत भेजा जा सके।
अनिल ने फिर से एक लाख 92 हजार रुपए ऑनलाइन मो वसीम को भुगतान कर दिया। वसीम व अशोक ने 25 फरवरी 2023 के लिए दिल्ली से कुवैत जाने हेतु हवाई जहाज का टिकट बनाकर भेजा। इसी बीच 22 फरवरी को सूचना दिया कि उड़ान रद्द हो गया है। फिर दूसरा टिकट आपको भेजेंगे तब आप जाइयेगा। इस तरह अशोक एवं वसीम ने दोनों भाइयों को कहा कि जब तक आप लोग कुवैत नहीं जा रहे हैं तब तक आप लोगों को 10000 का महीना कंपनी भेजते रहेंगी।
पुनः वसीम एवं अशोक ने 15 अक्टूबर 2023 के लिए दिल्ली से कुवैत का टिकट बनाकर भेजा। जब दोनों भाइयों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर गया तो टिकट फर्जी बताया गया। अब दोनों भाई ने अशोक एवं वसीम को खोजने लगे लेकिन दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ था ततपश्चात विदेश जाने का सपना सयोजे दोनों भाई बैरंग वापस घर आ गए। अनिल को विश्वास हो गया कि वह दोनों ठगे गए हैं,फलतः वे दोनों अपने घर पर भी नहीं मिल रहे थे।
कई महीने बाद सामाजिक स्तर पर पंचायती हुई बाबजूद उसने रुपए वापस नहीं दिया। इसी बीच 6 जनवरी 2024 को बैरगनिया बाजार में अचानक मुलाकात होने पर रुपए का तगादा किया तो जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित अनिल थक हार कर 7 मार्च 2024 को बैरगनिया थाने में ठगी की एफआईआर दर्ज कराई,दोनों आरोपी फरार चल रहे थे जिन्हें पुलिस ने मंगलवार की रात उनलोगों के घर से गिरफ्तार कर वुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।