होली एक ऐसा त्यौहार है जिस पर बिहार से बाहर रहने वाले लोग बड़ी संख्या में बिहार आते हैं। ऐसे में एक तरफ हवाई किराया आसमान पर होता है तो दूसरी तरफ ट्रेन में सीट नहीं मिलती। अभी देश के अलग-अलग महानगरों से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग आ रहा है। कोई भी ऐसी ट्रेन नहीं है जिसमें यात्रियों के लिए सीट उपलब्ध है।
इन शहरों से बिहार आने वाली सभी ट्रेनें फुल।
बता दें कि आरक्षण की सबसे अधिक मांग दिल्ली, नागपुर, चेन्नई, मुंबई, बेंग्लुरु, पंजाब से की तरफ से वाली ट्रेनों में है। इन जगहों से आने वाली ट्रेनों में वैसे तो सालों भर खाली कम होता है, लेकिन अभी स्थिति और ही भयावह है। आरक्षण की सबसे अधिक मांग विक्रमशिला एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस, आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस की है।
इन सभी ट्रेनों के स्लीपर क्लास में 60 से 70 के ऊपर वेटिंग है। यानी की सीट कंफर्म होने की कोई संभावना नहीं है। वहीं थर्ड एसी में 30 के आसपास वेटिंग सेकंड एसी में भी 10 के ऊपर वेटिंग है। ऐसे में तत्काल टिकट ही एकमात्र सहारा है।
इस तरह से बुक करें तत्काल टिकट।
-ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से एक दिन पहले उस गाड़ी में तत्काल कोटे की सीटों पर बर्थ मिलता है।
-एसी कोचों में सुबह 10 बजे व स्लीपर में 11 बजे से तत्काल कोटा में आरक्षण होता है।
-एक फार्म पर अधिकतम चार यात्रियों का टिकट बन सकता है।
– चार से ज्यादा यात्रियों के लिए दूसरा फार्म भरना होगा।
-आनलाइन टिकट कंफर्म ही बनवाएं, वेटिंग रहने पर खुद कैंसिल हो जाता है।