सीतामढ़ी। पुनौराधाम में भव्य मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था के लिए शनिवार को समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राजकुमार के द्वारा की गई। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक तिरहुत रेंज मुजफ्फरपुर चंदन कुमार कुशवाहा भी उपस्थित थे। आयुक्त ने सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने स्थान पर समय से उपस्थित होकर पूर्ण निष्ठा एवं सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की। नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि नगर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए, जलजमाव की स्थिति को प्राथमिकता पर दूर किया जाए तथा सभी प्रमुख स्थलों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित हो। यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु ट्रैफिक डीएसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को निर्देश मिला कि जर्जर तारों को यथाशीघ्र बदलते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। बैठक में भवन निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर स्तर पर मुस्तैदी और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करेंद्य। किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। सोशल साइट पर रखें ध्यान साइबर डीएसपी को निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाए। विशेष रूप से फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प ग्रुप्स सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी नजर रखें। बैठक में सभा स्थल की तैयारी, भूमि पूजन की व्यवस्था, आगंतुक दीर्घाओं का निर्माण, पार्किंग की समुचित व्यवस्था, भीड़ एवं यातायात नियंत्रण जैसे अहम विषयों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
