सीतामढ़ी को रेलवे की ओर से पीएम के मोतिहारी आगमन पर शुक्रवार को एक और साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन का सौगात मिलने जा रहा है। जो दरभंगा से चलकर सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी तथा इसके बाद लखनऊ के गोमतीनगर तक जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर स्टेशन को सजाया गया है तथा अतिथियों के लिए मंच बनाया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ 12:30 से होगा वहीं पीएम द्वारा मोतिहारी से इस अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा।
शुभारंभ के दिन यह नया अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से 12:30 बजे खुलकर 1:15 बजे सीतामढ़ी पहुंच कर 1:20 बजे खुलेगी तथा रक्सौल, नरकटियागंज के रास्ते गोरखपुर होते हुए अयोध्या रात्री 12:30 बजे के बाद गोमती नगर सुबह के 4:05 पर पहुंचेगी। अब अयोध्या के लिए सप्ताह में तीन दिन अमृत भारत ट्रेन संचालित होगी। पूर्व से दरभंगा भाया सीतामढ़ी व अयोध्या होकर दिल्ली के लिए प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को अमृत भारत है, जो क्रमश: बुधवार व शनिवार को दिल्ली से दरभंगा वापस आती है। नया अमृत भारत ट्रेन शनिवार को जाएगी तथा वापस रविवार को आएगी।
यह प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से शाम 3 बजे खुलकर सीतामढ़ी 4:15 में पहुंंचेगी तथा अयोध्या रविवार की सुबह 2:30 में पहुंचकर लखनऊ के गोमती नगर 5:20 बजे पहुंचकर वहां से 8:30 बजे वापसी के लिए रवाना होगी। जो अयोध्या में 11 बजे पहुंचेगी तथा सीतामढ़ी 10 बजे रात्री में पहुंचेगी। इस नये अमृत भारत ट्रेन को लेकर केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), सीतामढ़ी के अध्यक्ष राजेश कुमार सुंदरका व पूर्व सदस्य, डीआरयूसीसी, समस्तीपुर आलोक कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
