पुपरी पेज की पाँचवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में “पुपरी फेसबुक पेज” द्वारा 22 जनवरी 2023 दिन रविवार को प्रतिभा खोज सम्मान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र एवं आस-पास के करीब 400 छात्र/छात्राएं शामिल हुए।
शांतिपूर्ण परीक्षा हेतु छात्र/छात्रा के लिए दो अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया था-
- DPS Pupri
2.Marwari M/S Pupri
उक्त केंद्र का Sub Inspector PN Singh एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने निरीक्षण किए।
कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने पुपरी टीम का सराहना करते हुए कहा कि जो मेधावी बच्चे है उनके लिए पुपरी पेज द्वारा बेहतर मंच प्रदान किया गया हैं। उन्होंने कहा कि यह इनके टीम का पहला प्रयास है लेकिन हम आशा करते है कि यह केवल 10वीं स्तर तक ही न रहें, आगे चलकर 12वीं स्तर एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन करवाएं। अगर इनकी टीम आगे बढ़ते है तो हमारी अनुमंडल प्रशासन की ओर से जिस स्तर से मदद की जरूरत होगी हमलोग करेंगे। उन्होंने क्वेश्चन लेवल की बहुत ही सराहना किए।
इस परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि दसवीं वर्ग में अध्ययनरत मेधावी छात्र एवं छात्राओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपने लिए सम्मान प्राप्त कर सकें एवं भविष्य की तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम उठा सकें।
इस परीक्षा के रिजल्ट फरवरी के अंतिम महीने में भव्य सम्मान समारोह में जारी किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी, साथ ही अन्य सभी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।