सोनबरसा प्रखंड के भुतही निवासी अवकाश प्राप्त वायु सैनिक रामबाबू महतो के सुपुत्र तिग्मांशु प्रकाश ने पायलट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तिग्मांशु ने इंडिगो एयरलाइंस से पायलट के रूप में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण और ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि से पूरे भुतही और आसपास के इलाकों में हर्ष और गर्व का माहौल है। तिग्मांशु की इस सफलता के पीछे पिता रामबाबू महतो का अनुशासन, मार्गदर्शन और प्रेरणा अहम रही है। खास बात यह है कि रामबाबू महतो स्वयं वर्तमान में नई दिल्ली में इंडिगो एयरलाइंस से जुड़े हुए हैं, जिससे तिग्मांशु को बचपन से ही उड़ान से जुड़ा वातावरण मिला। मेधावी छात्र रहे तिग्मांशु प्रकाश ने शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी खड़गपुर से बायोटेक्नोलॉजी एवं बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद अपने जुनून और कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने पायलट बनने का सपना साकार किया।तिग्मांशु की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। मुखिया अखिलेश कुमार, बैंक अधिकारी रामबाबू चौधरी, दीपक सिंह आदि ने तिग्मांशु प्रकाश को बधाई दी।

