बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा इंटरमीडिएट सैद्धांतिक विषयों की वार्षिक परीक्षा (Annual Exam) का आयोजन 1 फरवरी 2022 से किया जाना है. परीक्षा 14 फरवरी 2022 तक चलेगी.
पूर्व में बोर्ड की तरफ से निर्देश दिया गया था कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थियों को जूता-मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया था.
अब बोर्ड ने जारी किया नया नोटिस
बता दें कि राज्य में वर्तमान में शीतलहर को देखते हुए बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है. अब बोर्ड ने एक नया नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अब इंटर के स्टूडेंट्स जूता-मोजा पहनकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. बोर्ड ने पूर्व में जारी किए निर्देश को निरस्त कर दिया है.
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
BSEB 12वीं परीक्षा 2022 हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक ली जाएगी.
मिलेगा ‘कूल ऑफ टाइम’
परीक्षार्थियों को सभी पेपर में 15 मिनट का आरंभिक समय, यानी कूल ऑफ टाइम भी मिलेगा. कैंडिडेट्स इस समय का उपयोग प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए कर सकेंगे.
20 जनवरी तक हुए थे प्रैक्टिकल एग्जाम
गौरतलब है कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी 2022 तक किया गया था. इसके लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) 19 दिसंबर को जारी किए गए थे.
ऑफिशियल वेबसाइट
inter22.biharboardonline.com पर एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए गए थे. वहीं सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किए गए हैं.