पटना मणिपुर में जारी हिंसा के बीच वहां रहकर पढ़ाई कर रहे बिहारी छात्रों के लिए अच्छी खबर रहे. हिंसा प्रभआवित इलाकों में फंसे बिहार के सैकड़ों छात्र को वहां से निकालने का फैसला लिया गया है. इसे लेकर नीतीश सरकार की तरफ से आदेश भई जारी कर दिया गया है. जिसके बाद अब मणिपुर में फंसे बिहारी छात्र आसानी से वापस लौटेंगे. सरकार की ओर से ये पहल हिंसा के बाद की गई है. मुख्यमंत्री ने स्थानीय आयुक्त को छात्रों को बिहार वापस लाने के लिए आदेश दिया है. बता दें कि छात्रों को विशेष विमान से बिहार वापस लाया जाने वाला है. सरकार अपने खर्च पर सभी छात्रों को वापस लाएगी. हिंसा में फंसे कई छात्र मंगलवार सुबह छह बजे विशेष विमान से लाए जाएंगे
सीएम नीतीश कुमार ने इसे लेकर कहा है कि सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है. मिली जानकारी के अनुसार करीब 200 से अधिक बिहार के छात्र मणिपुर में फंसे हुए है. छात्रों का कहना है कि हर तरफ डर का माहौल है. गोलीबारी की आवाज से सभी छात्र डरे हुए है. इसके साथ ही छात्रों को खाने की भी समस्या हो रही है. इसी बीच बिहार सरकार की ओर से अब छात्रों को वापस लाने के लिए आदेश जारी किया गया है. बिहार सरकार को मणिपुर से 150 छात्रों के नाम के साथ ही उनके मोबाइल नंबरों की सूची मिली है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को पहले मणिपुर के मुख्य सचिव से पूरे मामले में बात करने को कहा गया था. दूसरी ओर छात्रों ने जानकारी दी थी कि फ्लाइट के टिकट के दाम भी काफी महंगे हो गए हैं. मणिपुर से कोलकाता के लिए फ्लाइट की कीमत तीन हजार रूपए से बढ़कर 13 से 15 हजार तक हो चुकी है. इसके बाद बिहार सरकार अब अपने खर्च पर सभी को वापस लेकर आएगी. सरकार ने इसके लिए आदेश दे दिया है.