बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच का गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया था लेकिन बात अब पटरी पर आ गई है यानी दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर करीब करीब सहमति बन चुकी है. बस आज यानी बुधवार की बैठक में इसका ऐलान होना है. सूत्रों के मुताबिक, राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की बैठक के बाद राजद कांग्रेस को 9 सीटें देने को तैयार है, लेकिन वो कौन सी सीटें होंगी, इस पर अंतिम फैसला एक से दो दिनों में हो जाएगा.
फिलहाल राजद कटिहार सीट देने को तैयार है. कांग्रेस निखिल कुमार के लिए औरंगाबाद सीट जबकि पप्पू यादव के लिए पुर्णिया सीट की मांग रही है. इस पर तेजस्वी ने अभी तक सहमति नहीं दी है. पटना की बैठक में इस पर फैसला होगा. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अजीत शर्मा भागलपुर से अपनी फिल्म अभिनेत्री बेटी नेहा शर्मा के लिए मांग रहे हैं. इस पर राजद विचार कर सकती है.
वहीं, कांग्रेस बेगूसराय सीट कन्हैया कुमार के लिए मांग रही है, लेकिन कन्हैया पिछली बार लेफ्ट से लड़े थे, इसलिए लालू ने इस सीट को लेफ्ट को देने का मन बनाया है. इस पर वो अड़े हैं. उधर, मीरा कुमार के लिए लालू सासाराम (SC) छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन मीरा कुमार के बेटे SC नहीं हैं. पिता के ओबीसी होने के चलते वो काराकाट सीट बेटे के लिए चाहती हैं. लालू इसके लिए तैयार नहीं.
टूटने की कगार पर था गठबंधन, फिर ऐसे बनी बात
बता दें कि कांग्रेस ने 12-14 सीटें मांगी थी, तो लालू ने 6 सीट का अंतिम ऑफर दे दिया था और एकतरफा सीटों के ऐलान की बात कर दी थी. इसके बाद खरगे ने 10 सीटों से कम देने पर एकतरफा ऐलान करने को कह दिया था. इसके बाद राजद ने 8 सीटों का ऑफर देकर बातचीत बंद कर दी थी. 24 मार्च को लालू परिवार दिल्ली आ गया था, लेकिन कांग्रेस से 21 से 25 की शाम तक दोनों दल खामोश रहकर दबाव बना रहे थे. आखिर में 25 मार्च की रात कांग्रेस और राजद की दूसरी लाइन के नेताओं के बीच चर्चा हुई.
मंगलवार की बैठक में तय हुआ सबकुछ
इसके बाद दोनों के आलाकमान ने खराब संदेश जाने की बात के चलते 26 की दोपहर बैठक तय की. खरगे दिल्ली से बाहर थे, तो आनन फानन में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को दिल्ली आने को कहा गया. आखिर तेजस्वी मिलेंगे तो खरगे, राहुल या खरगे होने चाहिए. इसके बाद ही शाम 7 बजे बैठक हुई. गठबंधन टूटने की खबरों को दोनों दलों ने खारिज किया और सम्मानजनक सीटों पर समझौते का ऐलान किया. अब तेजस्वी आज लालू से बात करेंगे और केसी राहुल-खरगे से. इसके बाद कल दोनों दलों की कल बैठक होगी. इसमें सीटें तय होने की उम्मीद है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो 28 मार्च को आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.