सहरसा. खबर बिहार के सहरसा जिले से है जहां लेडी सिंघम के नाम से मशहूर तेज तर्रार एसपी लिपि (सिंह का फर्जी ट्वीटर एकाउंट बनाकर भ्रामक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. भ्रामक पोस्ट कर लोगों को दिग्भ्रमित भी किया गया है. हालांकि मामला सामने आने के बाद एसपी लिपि सिंह एक्शन में आ गई है जिसके बाद तकनीकी शाखा के अमर कुमार सिंह ने सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
मामला दर्ज होने के बाद एसपी लिपि सिंह ने कहा की यह साईबर अपराध से जुड़ा मामला है और इस मामले में सख्ती से कार्रवाई होगी. साइबर सेल के अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है. यह जिले का पहला मामला है जहां किसी आईपीएस अधिकारी की फेक आईडी बनाकर भ्रामक प्रचार किया गया है. फर्जी ट्विटर एकाउंट के माध्यम से फिल्म द कश्मीर फाइल पर की गई भ्रामक पोस्ट से एसपी लिपि सिंह चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म के बारे में मेरे द्वारा कोई भ्रामक पोस्ट नहीं किया गया है, जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े.
इस मामले में सदर थाना में केस दर्ज होने के बाद सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. फेक ट्विटर अकाउंट बनाने वाले का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा. यह बहुत बड़ा अपराध है. साथ ही ऐसे लोगों पर सरकार और पुलिस की नजर रहती है. असामाजिक गतिविधियों में सक्रिय लोग ऐसा करते हैं, ताकि समाज में विवाद फैले. पुलिस इस मामले में जल्द कार्रवाई करेगी.