बिहार के पटना जिले में एक और खूबसूरत बाईपास बनकर तैयार हो रहा है। इस बाईपास के निर्माण हो जाने से गाड़ियाँ अब पटना के व्यस्त ट्रैफिक में बिना दाखिल हुए नालंदा एवं दक्षिण बिहार के क्षेत्रों में निकल जाएँगी। बिहार वासियों का यह सपना इसी साल के पांचवे महीने यानी जून में पूरा हो जाएगा।
इस प्रोजेक्ट में फिलहाल दो अप्रोच रोड तथा दो रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है, इस कार्य को तेजी से करने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने एजेंसी को निर्देश दिया है। खर्च की बात की जाए तो 94 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1916 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
94 किलोमीटर में लगभग 70 किलोमीटर की लंबाई का कार्य पूरा हो चुका है जिस पर गाड़ियों का परिचालन भी किया जा रहा है। सिर्फ रेलवे ओवरब्रिज और अप्रोच रोड के निर्माण नहीं होने की वजह से आवागमन थोड़ी बाधित है।