पति-पत्नी और वो की कई खबरें आपने सुनी होंगी. ऐसी ही एक और खबर फिर से सामने आई है. झारखंड के गोड्डा में एक पति को उसकी पत्नी ने अपने जीजा संग मिलकर मार डाला. पति ने दोनों को अवैध संबंध बनाते देख लिया था. दोनों चुपके-चुपके बेडरूम में संबंध बना रहे थे. उसी वक्त पति बेडरूम में घुस आया. जैसे ही दोनों को संबंध बनाते देखा तो पति का पारा चढ़ गया. उसने तिलमिलाते हुए कहा- ये क्या हो रहा है?
पति को सामने देख पत्नी के होश उड़ गए. वो उसके पैरों पर पड़ गई. माफी मांगने के बहाने उसने पति के पैर पकड़े. फिर पति के पैर खींचकर उसे गिरा दिया. इसके बाद जीजा भी दौड़ता-दौड़ता आया. उसने साढू का गला दबाकर उसे मार डाला. बाद में शव को ठिकाने लगा दिया. मृतक के बेटे ने जैसे ही पापा की लाश देखी, वो चीखने-चिल्लाने लगा. बेटा भी जानता था कि ये करतूत उसकी मां और मौसा की है.
बाद में पुलिस को सूचना दी गई. फिर आरोपी पत्नी को तो गिरफ्तार कर लिया गया. मगर जीजा अभी भी फरार है. उसकी तलाश जारी है. मामला पोड़ियाहाट का है. यहां सोमवार की रात मुर्गाबनी के सहबुल (28) की पत्नी मोसीना बीबी ने जीजा कठौंन निवासी अंसारी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी.
पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम मजदूरी करने के बाद सहबुल घर लौटा तो पत्नी को जीजा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसका विरोध करने पर पत्नी ने पति का पैर पकड़कर गिरा दिया. इसके बाद प्रेमी ने गला दबाकर सहबुल को मार डाला. फिर शव को बाहर फेंक दिया. मृतक सहबुल के बड़े बेटे अताउल (10 साल) ने लोगों को बुलाकर पूरी घटना की जानकारी दी. बताया कि मां और मौसा ने मिल कर धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो तुम्हें भी मार देगें. मंगलवार सुबह जानकारी मिलते ही एसआई मुकेश कुमार एवं रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर कब्जे में लिया. साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी गिरफ्तार, जीजा की तलाश जारी
सहबुल की शादी बांका रानीडीह फूदन टोला की रहने वाली मोसीना के साथ 2010 में हुई थी. सहबुल के दो बच्चे हैं. दोनों में से एक की उम्र 10 साल, जबकि दूसरे की उम्र 5 साल है. मगर मोसीना का अफेयर अंसारी के साथ था, जो कि उसका जीजा है. फिलहाल मोसीना पुलिस गिरफ्तार है. उससे पूछताछ जारी है. जबकि, अंसारी की तलाश जारी है.
