बिहार विधानसभा और विधानपरिषद के बजट सत्र 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. विधान परिषद ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी 2026 से शुरू होगा. सत्र के दौरान 3 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट पेश किया जाएगा. बजट सत्र के पहले दिन यानी 2 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसी दिन सदन के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास दर, राजस्व और खर्च से जुड़े आंकड़े रखे जाएंगे.
वहीं 3 फरवरी को राज्य के वित्त मंत्री विजेंद्र यादव बिहार का आम बजट पेश करेंगे. यह बजट खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट होगा। बजट में सरकार की विकास प्राथमिकताओं, कल्याणकारी योजनाओं और आगामी वित्तीय नीतियों की झलक देखने को मिलेगी.
बिहार विधानसभा और विधानपरिषद के बजट सत्र 2026 के इस शेड्यूल को हाल ही में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई थी. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद सत्र के कार्यक्रम को आधिकारिक रूप से जारी किया गया. राजनीतिक हलकों में इस बजट को लेकर काफी चर्चा है. माना जा रहा है कि सरकार इस बजट के जरिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और ग्रामीण विकास पर विशेष फोकस कर सकती है. साथ ही विपक्ष भी बजट सत्र के दौरान सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी में जुट गया है.

