बीपीएससी से पासशिक्षकों को नियुक्ति-पत्र मिलने बाद अब एक बार फिर से शिक्षक बहाली के लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण होगा. जिसमें कक्षा छह से 12 तक कुल 53 हजार 864 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी. इसके साथ ही शिक्षा विभाग और पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग प्रधानाध्यापक समेत कुल 916 पदों पर बहाली होगी. इसके लिए विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने की शुरुआत 05 नवंबर से, जबकि 10 नवंबर से आवेदन भरे जाएंगे.
नो निगेटिव मार्किंग
बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. साथ ही एक दिन की परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी. इसमें भाग-एक में भाषा की परीक्षा 30 अंकों की होगी. जबकि भाग-2 में सामान्य अध्ययन (40 अंक ) और भाग-तीन में संबंधित विषय की परीक्षा होगी जो 80 अंक के होंगे. यह तीनों एक ही बुकलेट में होगा. परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा.यह है जरूरी तारीख
दूसरे फेज की परीक्षा में हुए बदलाव
अतुल प्रसाद ने बताया कि बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज में परीक्षा 2 दिन के बजाय एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। इस बाद परीक्षा से क्वालीफाइंग नेचर से जुड़े कम किए गए हैं। इसके साथ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग और ट्राई ब्रेकर में भी बदलाव किए गए हैं। अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक भर्ती फेज 2 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंबर 2023 से आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जो लोग ऑनलाइन इस परीक्षा के लिए आवेदन भरना चाहते हैं उन्हें 10 नवंबर तक इंतजार करना होगा। आवेदन भरने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2023 है। वैसे, उम्मीदवार 17 नवंबर तक अपने लेट फीस और निबंधन का भूगतान सकते हैं।
बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज में इतनी भर्ती
भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या: 53,864
मध्य स्कूल में कक्षा 6 से 8वीं के लिए पद-: 16140
माध्यमिक स्कूल में कक्षा 9 और 10 के लिए पद: 18877
माध्यमकि स्पेशल स्कूल में कक्षा 9वी और 10वी के लिए पद: 270
उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए पद: 18577 पद
परीक्षा का शिड्यूल
BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि 7, 8, 9 और 10 दिसंबर को राज्य में बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज की परीक्षा आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में एक ही पेपर में के अंदर सामान्य अध्यन (40 अंक), सब्जेक्ट (80 अंक), क्वालीफाइंग भाषा (30 अंक) समाहित होंगे।