हेडलाईन पढ़कर यकिनन आप भी चौंक गए होंगे। Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea यानी Vi सभी ने बीते दिनों अपने Mobile Recharge Plan महंगे कर दिए हैं और ऐसे में सिर्फ 197 रुपये में 150 दिनों की वैधता किसी सपने से कम नहीं है। लेकिन इस असंभव से दिखने वाले सपने को देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने सच कर दिखाया है। बीएसएनएल ने 197 रुपये का ऐसा धमाकेदार प्लान पेश किया है जो 150 दिनों की वैधता के साथ ही डेली 2जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री भी देता है।
BSNL का 197 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल ने टेलीकॉम मार्केट के मौजूदा हालातों के बीच इस प्लान को जारी रखते हुए रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई जैसी प्राइवेट कंपनियों को करारा जवाब दिया है। एक ओर जहां ये कंपनियां सिर्फ 28 दिन के प्लान के लिए मोटी रकम वसूल रही हैं वहीं बीएसएनएल सिर्फ 197 रुपये में पूरे 150 दिन यानी तकरीबन 5 महीने की वैलिडिटी प्रदान कर रही है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं जो लंबी वैधता वाले प्लान्स चुनना पसंद करते हैं
प्लान में मिलेंगे ये फायदें
इसी तरह प्लान में मिलने वाली वॉयस कॉलिंग भी पूरी तरह से अनलिमिटेड रहेगी जिसका इस्तेमाल शुरू के 18 दिनों तक पूरी तरह फ्री किया जा सकता है। 18 दिनों के बाद भी प्लान में इनकमिंग कॉल फ्री चलती रहेगी। यहां आपको समझा दें कि डाटा और कॉलिंग बेनिफिट शुरू के 18 दिनों के लिए तो मुफ्त मिलते हैं लेकिन उसके बाद अपने मोबाइल नंबर पर इंटरनेट और आउटगोइंग कॉल के लिए अलग से टॉप-अप कराया जा सकता है। यह भी पढ़ें : सबसे सस्ते 1GB डाटा वाले रिचार्ज, जानें Jio, Airtel, Vi और BSNL में किसका प्लान बेस्ट
BSNL का 197 रुपये वाला यह प्लान 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। लंबी वैधता के साथ ही इस प्लान में यूजर्स को इंटरनेट डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स भी प्राप्त होते हैं। डिटेल में बात करें तो बीएसएनएल कंपनी 150 दिन की वैधता वाले इस प्लान में शुरू के 18 दिनों तक हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा प्रदान करती है। 18 दिनों तक 2 जीबी डाटा प्रतिदिन प्राप्त होता है तथा दैनिक लिमिट खत्म हो जाने के बाद भी मोबाइल यूजर 40kbps की स्पीड पर इंटरनेट चला सकते हैं।
लंबी वैलिडिटी के लिए बेस्ट
BSNL का यह प्लान एक तरह से वैलिडिटी पैक है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो अपना कोई नंबर परमानेंट एक्टिव रखना चाहते हैं। एक बार 197 रुपये का रिचार्ज करवाने के बाद अगर कोई अन्य रिचार्ज नहीं करवाते हैं, तो भी यह प्लान तथा मोबाइल नंबर एक्टिव ही रहेगा। ऐसे यूजर जरूरत पड़ने पर छोटे-छोटे टॉप-अप अपनी मर्जी अनुसार इंटरनेट और कॉलिंग का यूज़ कर सकते हैं। अगर घर में ब्रांडबैंड या अन्य इंटरनेट कनेक्शन मौजूद है तो BSNL के इस प्लान के साथ बेहद मामूली रकम पर अपना मोबाइल चालू रखा जा सकता है और बाहरी इंटरनेट के साथ कॉल व डाटा का लुफ्त भी उठाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को आगे बढ़ाने के चक्कर में BSNL हो रही इग्नोर!
BSNL है बेस्ट लेकिन सुधार की जरूरत
इस वक्त देश के बहुत से मोबाइल यूजर निजी टेलीकॉम कंपनी Jio, Airtel और Vi से परेशान है। ये कंपनियां ज्यादा पैसे लेकर कम सुविधा दे रही है। वहीं दूसरी ओर सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL के पास कई ऐसे प्लान्स मौजूद है जिनकी बराबरी जियो, एयरटेल और वीआई तीनों के पास ही नहीं है। लेकिन इसके बावजूद बीएसएनएल का कस्टमर बेस काफी कम है, जिसकी मुख्य वजह इस टेलीकॉम कंपनी का लचर रवैया और कर्मचारियों का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है।
4G सर्विस, नेटवर्क, कवरेज समेत कई ऐसे प्वाइंट्स हैं जहां बीएसएनएल की कार्यप्रणाली कमजोर पड़ जाती है। अलग-अलग ईलाकों से खबर आती है कि अगर बीएसएनएल टॉवर, सर्वर, खंबे व तार यदि किसी कारणवश खराब हो जाते हैं तो इनकी मरम्मत में बहुत लंबा समय लग जाता है और बार-बार शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद बीएसएनएल कर्मचारी उनकी सुध नहीं लेते। अगर BSNL कंपनी और इस कंपनी के कर्मचारी अपने रवैये तथा कार्यशैली में सुधार कर लें तो बहुत सारें मोबाइल यूजर्र Jio, Airtel और Vi को छोड़कर बीएसएनएल को अपना सकते हैं।
इस साल भरेगा BSNL का खजाना
आपको बता दें कि बीएसएनएल को वित्त वर्ष 2022-23 में केंद्र सरकार की ओर से 44,720 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं भारत सरकार BSNL को 3300 करोड़ रुपये वीआरएस अर्थात् Voluntary Retirement Scheme के लिए और 3550 करोड़ रुपये GST के लिए भी देगी। केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली इस मदद से BSNL कंपनी पूरे देश में 4G सर्विस लागू करेगी और साथ ही टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और रीस्ट्रकचरिंग के अलावा यह पैसा स्पेक्ट्रम व अन्य जरूरी कंपोनेंट्स के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने में लगाएगी।