आंध प्रदेश के अनकापल्ली जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने तब आत्महत्या कर ली, जब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसका फोन नहीं उठाया. युवक ने उस दिन फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या की, जिस दिन उसकी गर्लफ्रेंड का बर्थडे था. फिलहाल पुलिस मामले में जुटी है और आगे की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक,अनकापल्ली जिले में युवक-युवती की जान पहचान करीब एक साल पहले हुई थी. दोनों के प्यार की शुरूआत दोस्ती से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच का प्यार परवान चढ़ने लगा था और देखते ही देखते दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बन गए. सब कुछ सही चल रह था लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी होने लगी.
बर्थडे पर किया कॉल
बात इस हद तक पहुंच गई कि युवक-युवती के बीच बोलचाल बंद हो गई. युवती ने युवक का फोन उठाना बंद कर दिया.इस बात से युवक बेहद परेशान रहता था.इसलिए उसने युवती के जन्मदिन वाले दिन उसे कॉल करने की सोची. जानकारी के मुताबिक, 27 मई को युवती का बर्थडे था. युवक ने सोचा कि बर्थडे के दिन शायद युवती उसका कॉल उठा ले, यह सोचकर उसने कॉल उसे कॉल कर दिया.
लगा लगी फांसी
लेकिन हमेशा की तरह युवती ने युवक का कॉल नहीं उठाया, जिसके बाद वह बेहद निराश हो गया. वह इस बात से नाराज था, इस दौरान उसने अपनी जिंदगी खत्म करने की सीची. उसने अपने घर के पंखे से लटककर फांसी लगा ली, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने युवक का शव फांसी के फंदे से उतार लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है.