सीतामढ़ी शहर के वीआईपी क्षेत्र खेमका कॉलोनी में गुरुवार को दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
अचानक झपट्टा मारकर छीनी चेन
जानकारी के अनुसार महिला पैदल अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना कुछ सेकंड में हो गई, जिससे महिला कुछ समझ ही नहीं पाईं।
CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस कर रही जांच
वारदात खेमका कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। पीड़िता ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फुटेज खंगालकर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
VIP इलाके में वारदात से सवाल
स्थानीय लोगों ने कहा कि शहर के वीआईपी इलाके में अगर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है।
