पटना : जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम आज से यानि सोमवार से फिर शुरू होगा. यह महीने का दूसरा सोमवार है, इसलिए इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पिछड़ा अतिपिछड़ा, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों की शिकायतें सुनी जायेंगी. पहले की तरह कोरोना टीका के दोनों डोज प्राप्त लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा.
जहां चार जनवरी को कोरोना के कारण समाज सुधार अभियान और जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया था. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान तीन जनवरी को जनता दरबार में आए फरियादियों की एंटीजन टेस्ट की गई थी. तब आधा दर्जन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अतिरिक्त भोजन तैयार करने वाले कर्मी और तीन सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे. जिसके बाद से जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.
बता दें जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. इसके लिए अपने शिकायत के साथ आधार नंबर, मोबाइल नंबर का डिटेल देना जरूरी है. इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर निबंधन के बाद CM सचिवालय से जिनको अपॉइंटमेंट मिलता है वे ही मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं.