बिहार में ठंड का सितम जारी है. यहां सुबह और शाम घना कोहरा और सर्द हवाओं से आम जनजीवन परेशान है. इस बीच अब मौसम विभाने प्रदेश के लिए ताजा अपडेट जारी किया है. इसके तहत 4 जनवरी को भी प्रदेशवासियों को ठंड का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात बनेंगे. IMD के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का असर दिखने को मिलेगा.
4 जनवरी 2026 को कैसा रहेगा बिहार का मौसम?
आज यानी 4 जनवरी 2026 को बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन ठंड का असर साफ दिखाई देगा. राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है. पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सारण, सीवान, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और औरंगाबाद जैसे जिलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रह सकता है. न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास और अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
कोहरे को लेकर भी जारी किया अलर्ट
इसके साथ ही IMD ने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी 2026 को बिहार के उत्तरी हिस्सों के कुछ जिलों जैसे सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में घना कोहरा छा सकता है. वहीं, दक्षिणी जिलों पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद, नवादा और बेगूसराय के कुछ इलाकों में भी सुबह के समय घने कोहरे की संभावना जताई गई है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है.
आने वालों दिनों बिहार में कैसा रहेगा मौसम
आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो अगले 4 से 5 दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई है. 5 जनवरी को भी राज्य के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात रह सकते हैं. 6 से 8 जनवरी के बीच पश्चिमी और मध्य बिहार के जिले पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, गया और नालंदा में कोहरे का असर अधिक रहने की संभावना है. हालांकि 8 और 9 जनवरी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है जिससे ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.

