बिहार नगर पालिका आम निर्वाचन -2022 के तहत नगर परिषद जनकपुर रोड एवं बैरगनिया तथा नगर पंचायत बेलसंड की मतगणना 20 तारीख को निर्धारित है जो प्रातः 8:00 बजे से शुरू की जाएगी। इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने सभी आर०ओ ,एआरओ सहित प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों, दंडाधिकरियो एवं मतगणना कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया है।
उन्होंने आज एमपी हाई स्कूल में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरी गंभीरता के साथ मतगणना कार्य में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इसमें किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मतगणना संबंधी राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया।
मतगणना की निर्धारित तिथि को विधि व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना कार्य संपन्न कराने हेतु बनाए गए सभी ड्राप गेट पर ,मतगणना हॉल के द्वार एवं अतिरिक्त मेन गेट पर, पार्किंग स्थल ,मीडिया केंद्र तथा अन्य जगहों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु हर स्तर पर पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ सुरक्षा के माकूल प्रबंध किये गए हैं।
मतगणना केंद्र के परिसर में सिर्फ प्रेक्षक, जिला पदाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक ,निर्वाची अधिकारी ,,अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के वाहनों के प्रवेश की अनुमति रहेगी ।मतगणना की तिथि को 5:00 बजे पूर्वाहन में अपने कर्तव्य स्थल पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त अवसर पर यातायात व्यवस्था, अग्निशमन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए है। मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/ कर्मियों के वाहन के पार्किंग की व्यवस्था जिला परिषद के निरीक्षण भवन के परिसर में की गई है। विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में श्री मनीष शर्मा अपर समाहर्ता सीतामढ़ी एवंअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर रहेंगे।