रीगा। थाना क्षेत्र की अन्हारी पंचायत के अन्हारी गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर चचेरे भाइयों के बीच हो रही मारपीट में बीच-बचाव करने गए अधेड़ की पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक अन्हारी गांव का गोविंद कुमार सिंह(48) था। सूचना पर पहुंची रीगा थाने की पुलिस आरोपित चचेरे भाई व एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण रविंद्र कुमार सिंह के तीन पुत्र ज्ञानी सिंह उर्फ ज्ञानेश्वर सिंह, मनीष सिंह एवं ननकू सिंह का आपस में जमीन बंटवारा हो चुका है।
तीन भाइयों में मनीष मुंबई में नौकरी करता है। घर पर रह रहे दो भाई ज्ञानी एवं ननकू के बीच कई वर्षों से झगड़ा चल रहा है। 40 वर्षीय ननकू अविवाहित है। ननकू का आरोप है कि उसकी जमीन पर ज्ञानी की नजर है। ननकू इस संबंध में कई बार थाने में शिकायत करा चुका है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। शनिवार की सुबह गांव के मठ चौक के समीप की जमीन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद चचेरा भाई गोविंद दोनों को समझाने और बीच-बचाव करने पहुंचा। इसी दौरान ज्ञानी ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर गोविंद पर हमला कर दिया। गोविंद की नाक और पेट पर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की निशानदेही पर ज्ञानेश्वर और एक महिला को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। परिजन द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
