बिहार में लूट-हत्या और डकैती आम हो चली है. अपराधी बिल्कुल बेखौफ हो चुके हैं. एक तरफ नवनिर्वाचित मुखिया मारे जा रहे हैं तो वहीं आम लोग भी लगातार अपराधियों के शिकार हो रहे हैं. अपराधियों ने एक वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस कर रही जांच
जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने एक वकील के मुंशी को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी. मुंशी की मौत मौके पर ही हो गयी. मामला पटना के बेऊर इलाके का है. हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. मुंशी की हत्या के बारे में किसी को वक्त पर जानकारी ही नहीं हुई, राहगीरों ने शव पड़ा देखा तो मामला खुला.
ये है घटना
जानकारी के मुताबिक, बेऊर थाने के सिपारा गुमटी छठ तालाब के समीप अपराधियों ने एक वकील के मुंशी उमेश कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घटना शनिवार रात की है, लेकिन मुंशी का शव किसी राहगीर ने बाद में देखा और फिर हत्या होने की बात सामने आयी. घटना की जानकारी मिलने पर बेऊर थाने की पुलिस के साथ ही डीएसपी फुलवारी मनीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मौके पर ही हुई मौत
मुंशी की हत्या का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है. पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है. बताया जा रहा है कि वकील के मुंशी उमेश सिंह सिपारा में ही किराया पर एक कमरे में रहते थे. उन्हें किसी ने घर से बुलाया और बाहर निकलने पर गोली मार दी. गोली बेहद करीब से सिर में सटाकर मारी गयी है. जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
सिविल कोर्ट में वकील के थे मुंशी
मुंशी उमेश कुमार सिंह सिविल कोर्ट के एक वकील के मुंशी थे. पुलिस तमाम बिंदुओं को लेकर जांच में जुटी है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. ठंड के कारण लोगों ने बाहर ध्यान नहीं दिया और अपराधी हत्या की वारदात को आराम से अंजाम देकर फरार हो गए.