सीतामढ़ी। परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा-बारा गांव के बीच मरहा नदी पुल के समीप मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक उत्तम कुमार (26) को गोली मार दी। इस दौरान बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग व मोबाइल लूट लिए। गंभीर रूप से घायल उत्तम परिहार थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी उदय सिंह का पुत्र है। उसके सिर व सीने में गोली मारी गई है। वारदात के बाद उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के अनुसार, बदमाशों ने उसके सीने व सिर में गोली मारी है। सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
परिहार विधायक गायत्री देवी ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उत्तम के पिता उदय ने बताया कि उनका पुत्र सुतिहारा चौक पर फिनो बैंक का सीएसपी चलाता है। मंगलवार देर रात सीएसपी बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान उसे गोली मार दी। बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग व मोबाइल लूट लिए। राहगीरों की सूचना पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद परिहार पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि रुपये लूटने की बात कही जा रही है। हालांकि, लूट की रकम का पता नहीं चल सका है। जख्मी के होश में आने पर लूट के बिन्दु पर पता चल सकेगा।
