इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश कुमार मुखिया ने गाँव वासियों को बधाई,शुभकामनाएं दी। उन्होंने आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आजादी में अपना बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को नमन किया। उन्होंने बालिकाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की हौसला अफजाई करते हुए तारीफ की। हर घर तिरंगा और हरियलो सीतामढी का संकल्प दिलाया। और पर्यावरण का महत्व समझाया।
सीतामढी लोक नृत्यों ने दर्शकों को लुभाया
उच्च माध्यमिक विद्यालय मटियार कला सह मध्य विद्यालय फुलपरासी बथनाहा सीतामढ़ी की छात्राओं ने ‘सजा है ये आसमा’ और छात्राओं ने ‘रुन झुन बाजे पायलिया’ पर सामूहिक नृत्य की मन भावक प्रस्तुतियां दीं गई।
बाल कलाकारों को मिली सराहना
इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों की देशभक्ति एवं देश प्रेम से प्रेरित प्रस्तुतियों को सराहा।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित करते हुए सरस्वती को माल्या अर्पण करके किया। आजादी के दीवाने कार्यक्रम में कक्षा प्रथम से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों द्वारा फ्लैग मेकिंग एक्टिविटी की गई। कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति कविताएं, नृत्य तथा भाषण तथा भारत माता बनाकर अपनी-अपनी भूमिकाएं अदा की। कक्षा 6 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों का रोल प्ले अदा किया गया , जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे क्रांतिकारी ही सामने आकर खड़े हो गए हों। देश भक्ति से ओत-प्रोत गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये गये।
आजादी हमें कितने संघर्ष के बाद मिली वह भारत विभाजन की पीड़ा इस विषय में सभी विद्यार्थियों को प्रबंध निदेशक महोदय ने बताया यह मैसेज भी दिया कि इस आजादी को इसी तरह से कायम रखना है, भारत को आगे बढ़ाते रहना है व इसे सुरक्षित रखने का भार आने वाले नौजवानों के कंधों पर होना चाहिए।
सहायक शिक्षक गजाधर द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात से वर्तमान समय तक देश में हुए क्रांतिकारी परिवर्तन, विज्ञान एवं अनुसंधान के उत्थान व विश्व पटल पर उभर रहे नए भारत के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम का संचालन करने वाले सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे को साकार करने की ओर कदम बढ़ाने की अपील की।
मुख्य अतिथि राकेश कुमार (मुखियाजी) दीपक राज , सरपंच (ललित कु० ठाकुर), अमरेन्द्र कु ठाकुर, प्रधानाअध्यापक रामदेव मंडल, सहायक शिक्षक गजाधर, मो० ईशा, विनोद संरीता रंजन, विजया, दिपा, अर्चना, सुषमा स्वराज, मो० गोसुर रहमान, मेराजुदिन, नीतीश ठाकुर, आशीष आनंद, गोविन्द कु यादव, मुकेश, पुरुषोत्तम, भिखारी, धनपत पासवान समस्त विद्यालय परीवार