बिहार के खगड़िया जिले में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है. जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे टेंट हाउस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 21 साल के राजू कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से टेंट हाउस का काम करता था.
टेंट हाउस कर्मी की हत्या से मची सनसनी
बताया जा रहा है कि राजू शुक्रवार को एक शादी समारोह में टेंट लगाने का काम करने गया था. रात में जब वह समारोह से काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उसे जबरन पकड़ लिया और एक बगीचे में ले जाकर दो गोली मार दी. गोली लगते ही राजू की मौके पर ही मौत हो गई. अगले दिन उसका शव नग्न अवस्था में बगीचे से बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, खगड़िया एसपी कार्यालय ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार को मामले की जांच में लगाया है. साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए मौके पर बुलाया गया है.
हत्या का मकसद साफ नहीं
बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शुरुआती तौर पर यह हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. हर पहलू पर गहराई से जांच की जा रही है. परिजनों का कहना है कि राजू बेहद मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था.

वह शुक्रवार को ही टेंट हाउस के काम के सिलसिले में घर से निकला था और फिर उसका शव मिला. परिवार में मातम का माहौल है और परिजन हत्या के पीछे किसी रंजिश की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं.