बिहार विधानसभा में सेक्स एजुकेशन पर दिए गए बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार विवादों में घिर गए हैं. उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा रहा है. हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने उनके बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है. नीतीश कुमार सेक्स एजुकेशन पर बोल रहे थे.
दरअसल, सपा नेता डिंपल यादव गुरुवार को यूपी के झांसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार सेक्स एजुकेशन पर बोल रहे थे. आमतौर पर लोग खुलकर नहीं बोलते हैं. नीतीश जी ने अपने तरीके से बात कही है. सेक्स एजुकेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए. भारत की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है.
‘भूल गए और कही हुई बात से पलटी मारी है’
इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस द्वारा गठबंधन तोड़ने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में बुजुर्ग नेता हैं. भूल गए और कही हुई बात से पलटी मारी है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो हम समर्थन करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन पर मध्य प्रदेश मामले से कोई फर्क नहीं पड़ेगा
नीतीश कुमार ने विधानसभा में क्या कहा था
बताते चलें कि बिहार विधानसभा का ये सत्र सीएम नीतीश के बयानों के चलते चर्चा में रहा है. मंगलवार को जातिगत सर्वे से जुड़े आंकड़ों पर चर्चा हो रही थी. इसमें नीतीश ने महिला साक्षरता और जनसंख्या को जोड़कर बयान दिया. इस पर हंगामा हो गया था.
सीएम ने कहा था, ‘लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है ना. उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत …, उसको …. कर दो. इसी में संख्या घट रही है.’ इस बयान पर हंगामे के बाद सीएम नीतीश ने माफी मांगी थी.
‘गलती से उनके मुंह से निकल गया’
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद महागठबंधन में नीतीश की सहयोगी राजद उनके बचाव में उतरी. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश के बयान पर सफाई दी. राबड़ी देवी ने कहा, गलती से उनके मुंह से निकल गया. उन्होंने इस बयान के लिए सदन में माफी मांगी है. विपक्ष को सदन चलने देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि नीतीश ने अपने बयान पर पछतावा किया. वे गलती से बोल गए. इससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का बचाव किया था. उन्होंने विवाद बढ़ने पर कहा था, मुख्यमंत्री के बयान को दूसरे नजरिए से देखना सही नहीं है और वो केवल सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे जिसकी पढ़ाई स्कूलों में भी होती है.