सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड स्थित वीरपुर मलाही राजकीय पॉलिटेक्निक में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की विशेष पहल की गई। एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन बिहटा (पटना) की टीम ने गुरुवार को आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि यह व्यावहारिक प्रशिक्षण विद्यार्थियों को आपात स्थिति में सजग और सक्षम बनाएगा।
निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम ने प्रशिक्षण दिया। टीम ने प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके सिखाए। इसमें भूकंप, आग और बाढ़ जैसी स्थितियों में बचाव का लाइव प्रदर्शन किया गया। छात्रों को रक्तस्राव रोकने की तकनीक, सीपीआर और सांप काटने पर प्राथमिक उपचार की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. अन्नु प्रिया, अजय किशोर, गौतम कुमार, आशुतोष कुमार, मनीष कुमार, गौरव कुमार और एम.डी. असद रेज़ा के समन्वय में हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय के कई शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
