सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में शनिवार को ओपीडी चिकित्सकों के बिलंब से पहुंचने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकरओपीडी सेवा के दूसरे शिफ्ट में चिकित्सकों के नहीं पहुंचने या बिलंब से पहुंचने से मरीज से लेकर अस्पताल प्रशासन को भी अस्पताल संचालन में समस्या हो रही है। शनिवार को ही दूसरी पाली में दिखाने के लिए मरीजों के द्वारा चार बजे से लाइन में लगे रहने के बाद पांच बजे तक डाक्टर के नहीं पहुंचने से परेशानी का सबब बना रहा। जहां मरीजों ने हल्ला करना शुरु कर दिया। इसमें कुत्ता काटे मरीज को इमरजेंसी में उपस्थित चिकित्सक से परामर्श लेकर अस्पताल प्रबंधन को वैक्सीनेट करना पड़ा।
जबकि कुत्ता काटे मरीज को ओपीडी के चिकित्सक से परामर्श के बाद वैक्सीनेट किया जाता है। दो बजे से ओपीडी में नहीं मिल रहे चिकित्सक: मेहसौल के मो जुनैद,ओम कुमार,भवदेपुर लालो देवी, जुही कुमारी आदि मरीजों ने बताया वे लोग दो बजे से लाइन में लगे हुए हैं। लेकिन ओपीडी के सेकंड शिफ्ट का चार बजे समय शुरु होने के बाद भी चिकित्सक नहीं पहुंच पाये। जिसके चलते परेशानी उठानी पड़ी। जहां मरीजों के हंगामा पर सबों का इलाज इमरजेंसी में किया गया।
ये चिकित्सक थे अनुपस्थित व पहुंचे बिलंब से: उपाधीक्षक डॉ.मुकेश कुमार ने बताया ओपीडी के दूसरे पाली में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सोहानी कुमारी की ड्यूटी थी। जिसके बदले डॉ.एसपी झा को ड्यूटी में लगाया गया था। वे भी बिलंब से पहुंचे। वहीं हड्डी रोग विभाग के डॉ.राहुल राणा एवं डॉ.निलाभ कुमार हमेशा ओपीडी के दूसरे पाली में नहीं पहुंच रहे हैं। जिसके लिए सबों से शो-कॉज किया गया। उन्होंने भी स्वीकार किया कि चिकित्सकों के ओपीडी में बिलंब या नहीं पहुंचने से अस्पताल संचालन में समस्या हो रही है।
