दिसंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. सुबह-सुबह की धुंध, ठंडी हवाएं और तेजी से गिरता तापमान लोगों को ठंड का एहसास करवा रहा है. पटना सहित कई जिलों में सुबह के समय कोहरे से ठंड का प्रभाव बढ़ रहा है. वहीं, रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. साथ ही सुबह और शाम के समय धुंध और कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा.
आज कैस रहेगा मौसम?
बिहार में आज 2 दिसंबर को सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. लेकिन कई इलाकों में ठंड का असर महसूस हो रहा है. किशनगंज, सीवान, सारण, गोपालगंज, पश्चिम और पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, भागलपुर, बांका, मुंगेर और खगड़िया जैसे जिलों में सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आज किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन सुबह के समय ठंड महसूस हाेगी.
ठंड की स्थिति और IMD की चेतावनी
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसमें किशनगंज में न्यूनतम तापमान 11.8°C रहा. वहीं, अधिकांश जिलों में तापमान 13 से 17 °C के बीच रहा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की बता कही गई है. इसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, जमुई, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, पटना, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, सासाराम और कैमूर जिला शामिल है. विभाग ने इस दौरान यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. IMD के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. लेकिन सुबह और रात के समय तापमान के गिरने की संभावना है.

