सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र के कोइली गांव में रविवार को दो युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान भलहा गांव के राजेश पासवान और कोइली गांव के दिलीप कुमार के रूप में हुई है। घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।
मृतकों की पहचान रुपौली रुपहरा पंचायत के ध्रुमनगर निवासी दिलीप कुमार एवं उसी पंचायत के भल्ली गांव निवासी राजेश पासवान के रूप में की गई है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि हत्या देर रात की गई है। रविवार तड़के जब लोग वहां से गुजरे तो ध्रुमनगर के बंसवारी के पास युवकों का शव मिला। इसके बाद हल्ला होने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस को सूचना दी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गोली दोनों युवकों के चेहरे पर चलाई गई है। इससे उनके चेहरे बिगाड़ा गया है। डबल मर्डर से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। दूसरी ओर, मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस उनसे पूछताछ कर डबल मर्डर की वजह पता लगाने के प्रयास कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक की टीम भी बुलाई गई है। पोस्टमार्टम और एफएसएल जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ सबूत मिल सकते हैं।
पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारी
सूचना मिलते ही बथनाहा थाना अध्यक्ष धनंजय चौधरी और एडिशनल एसपी आशीष आनंद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।
घटनास्थल से मिले सुराग
पुलिस को घटनास्थल से खाली बोतल, नमकीन और डिस्पोजल ग्लास मिले हैं। इससे युवकों की मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। हत्या या अन्य किसी कारण से मौत हुई है, इस पर पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है।
संदिग्ध हालात में मौत की आशंका
गांव के लोगों का कहना है कि दोनों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से लगातार पूछताछ कर रही है।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
