सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) गोसइपुर डुमरा में सत्र 2024-28 का नामांकन आगामी 15 जून तक होगा। इस सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दे की बिहार में हर वर्ष सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए दो तरह की प्रक्रिया होती हैं।
पहले तरीके में बच्चे के जेईई मेंस के स्कोर पर उनकी काउंसलिंग की जाती है। जिसके लिए उन्हें बीसीईसीई के वेबसाइट पर जाकर यूजीईएसी के सेक्शन में फॉर्म भरना होता हैं। जो प्रक्रिया वर्तमान समय में चल रही है। जेईई मेंस के बेसिस पर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून बताया गया है।
खासबात तो यह है को वैसे बच्चे जो किसी कारण से जेईई मेंस एग्जाम नहीं दे पाए हैं, और वह चाहते है की इंजिनियरिग कॉलेज में दाखिला ले तो उन्हें बीसीईसीइ द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठकर भी बिहार के इंजिनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं।
बीटेक के लिए छह ब्रांच में 360 सीट
एसआईटी के नामांकन प्रभारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि बीसीईसीई द्वारा होने वाले परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 30 मई तक विस्तारित किया गया है। वैसे बच्चे जो संस्थान में प्रवेश पाना चाहते हैं वो फॉर्म भर सकते है। बताया गया की एसआईटी में बीटेक कोर्स के तहत कुल छह ब्रांचों कुल 360 सीटें स्वीकृत हैं।
प्रत्येक ब्रांच में 60-60 सीटे हैं। नामांकन प्रभारी ने बताया कि संस्थान में कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस (एआई एमएल) , सिविल इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है।
रिपोर्टर:- सरोज राजा सीतामढी