सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के तिलक चौक समीप मंगलवार रात तेज रफ्तार हाइवा ने यात्रियों से भरी ऑटो को रौंद दिया। हादसे में आठ वर्षीया बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप में जख्मी हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहां तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हाइवा चालक भागने में सफल रहा।
मृतकों की पहचान नेपाल के खौरा गांव निवासी समशुल अंसारी, रमनगरा के रोजा अंसारी की 8 वर्षीया पुत्री खजीदा अंसारी व फतहपुर निवासी एन खान के रूप में की गयी है। गंभीर रूप से घायलों की पहचान मृतक समशुल अंसारी की पत्नी रबीना खातून व बेटी शमीना खातून के अलावा रोजा अंसारी के रूप में की गयी है। तीन घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे की सूचना के बाद एसडीपीओ सदर रामकृष्णा, नगर थानेदार, भूपभैरो पिकेट प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे। सीएस और डीएस सहित अस्पताल प्रबंधक भी मौके पर पहुंच गए थे। आनन-फानन में चिकित्सकों को बुलाया गया। जानकारी के अनुसार, मृतक व जख्मी सभी एक ही परिवार के हैं। नेपाल में रहनेवाले समशुल अंसारी अपने रिश्तेदार रोजा अंसारी के यहां आया था। सभी दरभंगा इलाज करवाने गए थे। वहां से रात 10 बजे के करीब स्टेशन पर उतरे। वहां से ऑटो रिजर्व कर रमनगरा के लिए रवाना हुए। इसी दौरान मोहनपुर तिलक चौक के समीप सामने से आ रहे हाइवा ने ऑटो को रौंद दिया।
सदर अस्पताल में मची अफरा-तफरी, स्ट्रेचर पड़े कम
मोहनपुर में हादसे के बाद एक-एक कर जख्मी के आने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें बाद अचानक से सदर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची भासर पीकेट टीम ने जीप में ही डालकर सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। सीएस, डीएस व अस्पताल प्रबंधक पहुंचे। चिकित्सक दल को भी बुला लिया गया।
इस दौरान गाड़ी से जख्मी को उतारकर इमरजेंसी में भर्ती कराने के लिए स्ट्रेचर की भी कमी हो गयी। जिसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार व अन्य लोगों की सहायता से सभी को हाथो-हाथ उठाकर भर्ती कराया गया। जिसके बाद चिकित्सकदल ने सभी को प्राथमिक उपचार किया। लेकिन जख्मी की स्थिति लगातार खराब होने पर सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।
जख्मी में तीन की पहचान नहीं हुई है। जो रमनगरा के ही रहने वाले है। रेफर होने के बाद सदर अस्पताल में उस समय एक ही एंबुलेंस उपलब्ध था। हादसे के सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने जख्मी को शहर के एक निजी अस्पताल में ले गया। जिसके बाद एक ही एंबुलेंस पर दो-तीन जख्मी को रखकर ले जाया गया। वहीं एंबुलेंस की कमी होने की सूचना मिलते ही आसपास के अस्पताल से एंबुलेंस को बुलाया गया। उधर, हादसे की सूचना पर एसडीएम संजीव कुमार, डीटीओ भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।