पटना में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के विनोद कुमार राय के ठिकाने पर छापेमारी की है। भूतनाथ रोड में इनका 4 मंजिला घर है। इसी घर को खंगाला जा रहा है। विनोद की पोस्टिंग सीतामढ़ी में है और मधुबनी के अतिरिक्त प्रभार में हैं।
इनके खिलाफ अवैध कमाई की सूचना EOU को मिली थी। EOU के अनुसार छापेमारी के लिए टीम गुरुवार की रात ही गई थी। घर में अकेली महिला होने की बात कह उन्हें अंदर जाने से रोका गया।
काफी सारे जले हुए नोट मिले
शुक्रवार को टीम घर के अंदर जा पाई। अब तक की छापेमारी बड़े स्तर पर नोट जले हुए पाए गए हैं। जो करोड़ों में हो सकती है। नोटों को जलाकर बहाने की कोशिश की गई। इसे बरामद करने के लिए EOU ने नगर निगम की टीम को बुलाया है। साथ ही जांच में सबूत जुटाने के लिए FSL की टीम को भी मौके पर बुला लिया है।
55 लाख रुपए कैश बरामद
छापेमारी के दौरान करीब 55 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं। सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले 36 घंटे में EOU की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। विनोद कुमार के घर से करोड़ों की जमीन के दस्तावेज, 12 से अधिक बैंक अकाउंट के डिटेल, लाखों रुपए के सोने-चांदी की ज्वेलरी जब्त की गई है।
