सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में बीते शुक्रवार सुबह ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राम मनोहर शर्मा उर्फ गणेश शर्मा पिता स्व रामाकांत शर्मा की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने के आक्रोश में पुलिस टीम पर हमले व रोड़ेबाजी तथा सड़क जाम के मामले में डुमरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के आवेदन पर 200 ग्रामीणों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन इस बीच घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लगमा। हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीणों की बड़ी संख्या घटनास्थल पर जुट गयी और आक्रोशित भीड़ ने दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एनएच-22 को जाम कर दिया। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गयी और भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जाम के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। इसमें कई स्कूली बच्चों से भरी बसें, एंबुलेंस और सार्वजनिक वाहन फंसे रहे। गर्मी और धूप के कारण स्कूली छात्र-छात्राएं परेशान हो उठे, वहीं एंबुलेंस में सवार मरीज कराहते रहे। सदर एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष व गाढ़ा थानाध्यक्ष समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे। बावजूद इसके भीड़ देर तक सड़क पर डटी रही। पुलिस के अनुसार, भीड़ में शामिल 150 से 200 अज्ञात लोगों ने सड़क जाम कर सार्वजनिक यातायात बाधित किया, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस बल पर हमला किया। घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ स्थानीय चौकीदार की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है
