एसआईटी सीतामढ़ी में नए सत्र 2022 में आए छात्र छात्राओं के लिए संस्थान के 2021 बैच के छात्रों के द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का हुआ था आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । उसके बाद बच्चों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ राजीव रंजन सर ने बताया की आज एसआईटी अपने स्थापना का छठा वर्षगांठ मना रहा हैं और इन 6 वर्षों में ही अपने पढ़ाई और माहौल के बदौलत बिहार में इंजीनियरिंग संस्थान के क्षेत्र में अपना एक आयाम स्थापित किया है। वहीं प्रो डॉ अनिल कुमार सिन्हा सर ने जूनियर छात्रों को सीनियर्स का महत्व बताया वही आगे सीनियर्स छात्रों को कहां की आपलोग जूनियर छात्रों के रोल मॉडल होते है। आप कुछ अच्छा कीजिए तो आपको देखकर आपके जूनियर्स भी आगे बढ़ेंगे।
वही दूसरी ओर प्रोफ़ेसर डॉ अरुण कुमार ने अपने शायरी के माध्यम से छात्रों को जीवन की सिख देते हुए उन्हें ठहाके लगाने पर भी मजबूर किया । इवेंट और एक्टिविटी इंचार्ज प्रो आशीष कुमार ने बताया की इस संस्थान में सीनियर्स और जूनियर्स के बीच अच्छा बॉन्डिंग है, इसे मैने खुद देखा है और आगे कहा की भविष्य में भी ऐसा ही बॉन्डिंग रहे ये प्रयास करना है । बच्चों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ इरशाद आलम ने छात्रों को कॉलेज लाइफ के महत्व को बताया।
इसके बाद फ्रेशर्स पार्टी में एक के बाद एक प्रस्तुति ने छात्रों को ठहाके लगाने से लेकर , थिरकने तक मजबूर कर दिया। एक ओर जहां कार्यक्रम की शुरुआत में हसमुख और पुष्पांजलि ने अपने डांस परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान अपने ओर आकर्षित किया तो वही मोनिका ने अपने गानों के बदौलत सभी को थिरकने पर मजबूर किया। इसके एक बाद एक के बाद एक करीब पांच दर्जन प्रस्तुति दिया गया जिसमें डांस से लेकर स्टैंडअप कॉमेडी, गानों से लेकर ड्रामा और कविताओं से लेकर रैंप वॉक का दौर चलता रहा।
सत्यम झा मिस्टर फ्रेसर्स तो सोभना बनी मिस फ्रेसर्स
कार्यक्रम के अंत में इवेंट और एक्टिविटी इंचार्ज प्रो आशीष कुमार ने मिस्टर फ्रेसर्स और मिस फ्रेसर्स के नामों की घोषणा की। जहां 2022 बैच के सत्यम झा मिस्टर फ्रेसर्स बने तो नितिन कुमार और सौरभ मिस्टर फ्रेसर्स के रनर अप रहे ।
वही दूसरी और मिस फ्रेसर्स का ताज सोभाना के नाम रहा और रश्मि और पुष्पांजलि मिस फ्रेसर्स की रनर अप रही।
एंकरों ने भी अपने चुटकुले और शायरियों से कार्यक्रम में लगाई चार चांद
कार्यक्रम की शुरुआत में संचालन का जिम्मा 2021 बैच के खुशी और विनय के नाम रहा । इन्होंने अपने अंदाज में दर्शकों से तालियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वही इसके बाद 2021 बैच के ही प्रशांत और सुनिधि ने चुटकुले और शायरियाें के बदौलत इस शाम को रंगीन बनाने का प्रयास किया वही आगे नेहा , अतुल और विकास अनुराग ने मंच का संचालन किया।
ड्रामा देखकर भी दर्शक करने लगे वाह वाह
फ्रेशर्स पार्टी के कार्यक्रम में रितिका , निभा, ऋचा , नूपुर , मेनू, प्रिंशी, रोहिणी, सपना शालिनी, आनंदी, आदित्य , नितिन , वर्णित और सौरभ ने कॉलेज लाइफ थीम पर ड्रामा प्रस्तुत कर सभी दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। वही दूसरी ओर प्रकाश, छोटू , डब्लू और राम ने नाग नागिन थीम पर ड्रामा प्रस्तुत कर लोगों को खूब हंसाया।
फ्रेशर्स पार्टी में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में एंजल रानी, वर्षा , तपनांशु, रूपसी, दीपरंजन , सौम्य सुमन, आस्था , स्मृति, खेलेंदु आनंद, राहुल ठाकुर अक्षय, मेधा, नविका, सोभित, स्मृति, कोमल, साकेत, अभिषेक, आदित्य रहे।