शिवहर मंगलवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय 2 के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डोर टू डोर कचड़ा उठाव) को लेकर तरियानी प्रखंड के हिरौता दुम्मा पंचायत में निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई स्थल पर ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ किया गया।
जिसका उद्घाटन तरियानी बीडीओ भगवान झा , हिरौता दुम्मा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार, के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
उद्घाटन के मौके पर बीडीओ प्रखण्ड पदाधिकारी एवं मुखिया ने पंचायत के ग्रामीणों से कहा कि गांवों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सरकार पंचायत स्तर पर कचरा अपशिष्ट प्रबंधन कार्य शुरू किया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से कचरा प्रबंधन का कार्य सफल हो सकता है।
उन्होंने पंचायत को स्वच्छ रखने में आम लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए सभी लोगों से अपने घरों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में डालने की अपील की।
बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता सभी लोगों के लिए जरूरी है। सभी व्यक्ति को अपने घर के आसपास सफाई रखना चाहिए।
वहीं मुखिया पंकज कुमार ने कहा कि प्रत्येक घर को हरा एवं नीला डस्टबिन कचरा रखने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हरा डस्टबिन में गीला तथा नीला डस्टबिन में सूखा कचरा सभी लोग रखेंगे और सफाई कर्मी उसका उठाव कर निस्तारण के लिए ले जायेंगे।
पंचायत में एक ई-रिक्शा तथा वार्ड के लिए एक-एक पैंडल रिक्शा क्रय किया गया है। गीला एवं सूखा कचरा निस्तारण के लिए वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बनाया गया है। जहां कचरा को जमा किया जायेगा। कैमरामैन रविकांत कुमार राय के साथ शिवहर #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट