पटनाः बिहार में हीट स्ट्रोक से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लोग इंतजार में हैं कि मानसून कब आएगा और गर्मी से राहत दिलाएगा? इसी बीच सोमवार को मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह से ही बारिश होने की संभावना जतायी है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने कोसी-सीमांचल के इलाकों को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.
इन इलाकों में होगी बारिशः मौसम विभाग के अनुसार कोसी-सीमांचल इलाकों में अररिया, कटिहार और किशनगंज में बारिश की संभावना है. सोमवार की सुबह 5 बजे से अगले तीन घंटे यानी 8 बजे तक वज्रपात के साथ तेज हवा और बारिश की संभावना जतायी है. इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है.
रविवार को गर्मी में कमीः बता दें कि बिहार में रविवार का भी मौसम सुहाना रहा. रविवार की सुबह में आसमान में बादल छाए रहने और पूर्वा हवा चलने से मौसम ठंडा रहा. हालांकि दिन में धूप निकलने के बाद गर्मी महसूस हुई. फिर शाम में धूप खत्म होने के बाद मौसम अच्छा हो गया. 24 घंटे के दौरान उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश भी हुई.
सबसे गर्म जिला रहा नवादाः रविवार को नवादा सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, वैशाली, अररिया, बेगूसराय, पटना, शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई जिल में 34 से 39 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान रहा. वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, मोतिहारी, छपरा, बक्सर, भोजपुर, सासाराम, अरवल, औरंगाबाद, गया, नालंदा, दरभंगा, मधुबनी, फारबिसगंज में तापमान में 1 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई. इन जिलों का तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस रहा.
15 जून तक आएगा मानसूनः बिहार में 15 जून तक मानसून प्रवेश करने का अनुमान है. संभवत: इसके बाद ही लोगों को गर्मी से पूर्ण राहत मिल सकती है. IMD के अनुसार इसबार मानसून का असर ज्यादा रहने वाला है. राज्य में अन्य साल के मुकाबले ज्यादा बारिश होने की संभावना है. प्री मानसून का असर भी दिखने लगा है. हर रोज राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी साथ बारिश और हो रही है. हालांकि गर्मी बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.