पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका को गोली मारने वाले शूटर को पटना पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की मानें तो शूटर उमेश कुमार को पटना सिटी इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसके साथ चार अन्य संदिग्ध भी पकड़े गये हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। रेंज आईजी जितेंद्र राणा के नेतृत्व में पिछले दो दिनों से पुलिस टीम पटना सिटी के इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी।
इसी बीच पुलिस को शूटर की खबर मिली जिसके बाद वहां छापेमारी कर दी गई। सीसीटीवी कैमरे से शूटर के चेहरे का मिलान करवाया गया तो वह सही निकला। कैमरा दिख रहा शूटर उमेश ही था। पुलिस टीम उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है। उस हथियार को बरामद करने की कोशिश जारी है जिससे गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की गई थी।
आपको बता दें गोपाल खेमका की बीते शुक्रवार की देर रात गांधी मैदान के समीप उनके अपार्टमेंट के गेट पर एक अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शूटर पहले से गेट के समीप घात लगाये बैठा था। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पटना रेंज आइजी जितेंद्र राणा ने शनिवार की दोपहर बेऊर में छापेमारी के दौरान तीन मोबाइल फोन के अलावा एक कागज बरामद किए थे। उस कागज पर कई नंबर लिखे हुए थे। इस हत्याकांड के तार बेऊर जेल से भी जुड़ते दिखे थे।
इस मामले में पटना और आसपास के जिलों में 14 जगहों पर पुलिस ने दबिश दी थी। वहीं 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जबकि 15 अन्य व्यक्तियों से पूछताछ गई। पुलिस ने शूटर को तो पकड़ लिया लेकिन सवाल है कि आखिर मास्टर माइंड कौन है। हत्या के पीछे जमीन विवाद या कारोबारी रंजिश की आशंका जताई गई है।
